CEO Helpline: 1800-2330-1950
Email: ceo_madhyapradesh@eci.gov.in
Access: A| A| A| Dark| Light |   

Media Corner

  •     All    
  • Press Releases
  • Media Coverages
  • Gallery
  • Publication/ downloads
  • Print Advertisements
  • Facts
Updates....

* 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 25 जनवरी, 2024 * Honourable Governor MP Shri Mangu Bhai Patel was presented with the list of newly elected MLAs of 230 Assembly Contituencies of Madhya Pradesh following General Election 2023 - * Media Workshop 27/10/2023 - Assembly Elections in Madhya Pradesh - 2023 - * Poll Preparedness for forthcoming Assembly Elections in Madhya Pradesh - 2023 - * ईव्हीएम-व्हीव्ही पेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप प्रारम्भ - *
  • दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन से आज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से प्रदेश के 5 जिलों के 5 पीडब्ल्यूडी आइकॉन वर्चुअल शामिल हुए। इस दौरान सीईओ अनुपम राजन भी मौजूद रहे। - 04/11/2022
*
  • वयोवृद्ध मतदाताओं का सम्मान समारोह
  • मध्यप्रदेश के सभी 4168 शतायु मतदाताओं को घर–घर जाकर शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। - 01/10/2022
  • भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में हुए वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री राजीव कुमार ने देश की निर्वाचन प्रक्रिया में बुजुर्ग मतदाताओं के निरंतर योगदान की सराहना की और युवाओं के लिये एक उदाहरण स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप ही की वजह से आज देश यहाँ तक पहुंचा है।
  • सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ मतदाता दमोह एनआईसी में मुड़ारी तेजगढ़ के वरिष्ठ मतदाता श्री कुंवरमन का किया शाल श्रीफल से सम्मान
  • अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एनआईसी केंद्र सीधी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिले के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
  • विश्व_वृद्धजन_दिवस के अवसर पर आज REWA कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में शतायु मतदाताओं को शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
  • Collector Chhatarpur अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान जिलेभर में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 78 बुजुर्ग मतदाताओं का हुआ सम्मान
  • प्रदेश के शतायु मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र प्रदान किए गये ।
  • Collector Indore Oct 1 - एक अभिनव पहल के तहत 100 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का घर घर जाकर किया गया सम्मान।
  • अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है उनका सम्मान Indore कलेक्टर कार्यालय में किया गया।
  • Collector Agar Malwa - अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम नेवरी में 109 वर्ष पूर्ण कर चुकी श्री सीता बाई का पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
*
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की उपस्थिति में निर्वाचन सदन सभागार में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण
  • आधार संग्रहण अभियान एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों के बारे में दी गई जानकारी।
  • 1 जुलाई 2022 के पूर्व जिन युवाओं ने 18 वर्ष कर लिए हैं पूरे, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हो गए हैं पात्र ।
  • राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्प लाइन पर आधार कार्ड आज दर्ज कराया है। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल उपस्थित रहे।
* चुनाव और चुनाव प्रक्रिया पर आयोजित इंटर्नशिप का आज समापन हुआ। सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नाकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सफलता पूर्वक प्रोजेक्ट कार्य किया और चुनाव प्रक्रिया से रूबरू हुईं। Date 23 Mar, 2022 * ECI organizes conference of Chief Electoral Officers from all States/UT (22 Nov 2021)
* ECI releases five international Training Modules on Election Management (17 Nov 2021)
*
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022
* Shri Sushil Chandra, Hon’ble Chief Election Commissioner of India visits Uzbekistan as an International Observer for Presidential Elections (21 - 25 Oct 2021)
Bye-Election 2021 - SVEEP Activities
* ग्राम बमनाला में मतदाता रैली और नुक्कड़ नाटक PG कॉलेज खरगोन के माघ्यम से
* पी जी कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु युवा मतदाताओं से चर्चा
National Conference on Accessible Elections Dated 21/09/2021